EPFO: पीएफ कर्मचारियों का ब्याज का इंतजार खत्म! इस तारीख को अकाउंट में आएंगे 64,000 रुपये, जल्द करें चेक

EPFO: पीएफ कर्मचारियों का ब्याज का इंतजार खत्म! इस तारीख को अकाउंट में आएंगे 64,000 रुपये, जल्द करें चेक

EPFO: पीएफ कर्मचारियों का ब्याज का इंतजार खत्म! 



नई दिल्लीः अगर आपकी फैमिली में कहीं प्राइवेट या गवर्नमेंट जॉब करते हुए किसी का पीएफ कट रहा है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। पीएफ को इकट्ठा करने वाली संस्था ईपीएफओ अब किसी भी दिन ब्याज का पैसा डालने जा रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

केंद्र सरकार इस बार 8.1 फीसदी ब्याज का पैसा दे रही है, जो राशि चार दशकों के इतिहास में सबसे कम बताई जा रही है। इससे पहले वित्तीय साल में भी 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया गया था। अब पीएफ कर्मचारियों का किसी भी दिन इंतजार खत्म हो जाएगा। ईपीएफओ की ओर से ब्याज का पैसा डालने की तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया की खबरों में 30 अगस्त यह दावा किया जा रहा है।

इतने करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा ब्याज

पीएफ जमा करने वाले संगठन के मुताबिक, मुातबिक, 30 अगस्त तक ब्याज का पैसा खाते में आने की संभावना जताई जा रहा है। इस बार करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को ब्याज की रकम दी जाएगी। सरकार या फिर EPFO की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 अगस्त तक सरकार ये पैसा कर्मचारियों के पीएफ खाते में भेज सकती है।

खाते में आएंगे इतने हजार रुपये


सरकार पीएफ कर्मचारियों के ऊपर मेहरबान होने जा रही है। आपके खाते में अभी 8 लाख रुपया पड़ा है तो आपको 8.1 प्रतिश ब्याज के हिसाब से कुल 64,000 रुपये में डाले जाएंगे। इसका सीधा मतलब ये है कि यदि सरकार ने कर्मचारियों को ये पैसा भेज दिया तो उनको जबरदस्त लाभ मिलेगा।

यूं करें चेक


सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर जाना होगा।

अब आपको Click Here to know your EPF Balance के विकल्प पर क्लिक करना है।

अब आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट हो जाना है।

अब आपको Member Balance Information के विकल्प पर क्लिक करना है।

अब आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज करें।

अब आप अपने राज्य का चयन करें।

इतना करने के बाद अपने राज्य के ईपीएफओ वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

एक टिप्पणी भेजें

Welcome to gharelu upchar
Thank you 🙏

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म