चेहरे के दाग धब्बे झाई झुर्रियां कैसे हटाएं ?

चेहरे के दाग धब्बे झाई झुर्रियां कैसे हटाएं ?

                       सौंदर्य संबंधी समस्याएं

                    चेहरे के दाग  झाईं   झुर्रियां



(1) चेहरे पर कील मुहांसे या झांइयो के दाग पड़ जाए तो आलू उबाल कर ठण्डा करके छिलके सहित पीस ले ।
इसमें ककड़ी का रस  मिला कर थोड़ा नींबू निचोड ले ,सबका लेप बनाकर  चेहरे पर लगाए। घण्टे भर बाद धो  डाले। लगातार कुछ दिन यह प्रयोग करें। दाग मिट जायेंगे और चेहरा खिल पड़ेगा।

(2) चेहरे की झाइया ठीक करने के लिए एक चम्मच सिरके में एक अंडा की सफेदी और एक मसला हूवा पका केला मिलाकर अच्छी तरह फेंटे। इस गाढ़े पेस्ट को चेहरे पर पंद्रह मिनिट तक लगाकर रखें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो ले, सप्ताह में दो बार यह प्रयोग करे।

(3) पके हुए  पपीता   का एक सक्त सा टुकड़ा  काटकर चेहरे  पर रगड़े और दस मिनिट बाद चेहरा धो  डालें , कुछ ही दिनों में चेहरा साफ होकर चमक उठेगा ।
दाग धब्बे झुर्रिया आदि सभी खत्म हो जाएंगे।
   

                       मुंहासे


(1) एक  कप दूध को ओटाए ,  खूब गाढ़ा  हो जाए तब तक एक नींबू नीीीी। निचोड़ कर  नीचे उतार  हिलाते हुवे  ठंडा होंने  होने  तक रख दे ।रात को सोते समय इसे चेहरे पे  लगा कर मसले ,चाहे तो घंटे भर बाद धो ले  या रात  भर लगा रहने दे  और सुबह धोए।इससे मुंहासे ठीक होते है और चेहरे की त्वचा चमकदार बनती हैं। 

(2) मसूर की दाल को खूब बारीक पीसकर दूध में फेंट लें और मुंह  पर लगा ले । दस मिनिट बाद रगड़कर मुंह धो ले ।एक सप्ताह तक यह प्रयोग सुबह शाम दोनो वक्त करे ।

(3) संतरे का छिलका सौ ग्राम की मात्रा में लेकर छाया में सुखाकर  पीसे।  इसमें सौ ग्राम बाजरे का आटा और बारह ग्राम हल्दी मिलाकर पानी में गूथकर   चेहरे का उबटन (  चेहरे पर लगाए) फिर साफ पानी से चेहरा धो लें , कुछ ही दिनों में चेहरा खिल उठेगा।

(4) गाजर का रस ,टमाटर का रस , संतरे का रस और चुकंदर  रस  लगभग पच्चीस पच्चीस ग्राम की मात्रा  में रोजाना दो महीने पीने से चेहरे की। झाई ,दाग  मुंहासे दूर होकर चेहरा साफ  व सुंदर हो जाता है।

(5) नींबू का रस कपड़े में दो बार छाना हुआ ,दो तोला अर्क गुलाब और ग्लिसरीन दो तोला , सबको एक  शीशी में मिला ले और रात को चेहरे पर मलकर सो जाये। बीस दिन के इस्तेमाल से खिल  मुंहासे दूर हो, चेहरा सुंदर व मुलायम होगा।

एक टिप्पणी भेजें

Welcome to gharelu upchar
Thank you 🙏

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म