बालो का झड़ना
(2) बालो को धोने के लिए किसी साबुन या शेम्पू का प्रयोग न करके खेत की साफ मिट्टी का प्रयोग करे।
इस मिट्टी को किसी डब्बे में भरकर रख लें। स्नान से 15-20 मिनिट पूर्व इसे पानी में गला दे। जब गल जाए तो इसे पानी में मसल कर घोल ले और कपड़े में छानकर इसके पानी से बालो को खूब अच्छी तरह गीले करके मसले फिर साफ पानी से धो लें। इससे बाल चिकने, मुलायम , साफ और चमकीले रहेंगे।
बालो में रूसी होना
(1) बाल धोने के चार पांच घंटे पहले आधा कप नींबू के रस में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर बालो में लगाए इससे रूसी से छुटकारा मिलता हैं।
(2) आंवले व शिकाकाई से बाल धोने से भी रूसी से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
गंजापन
(1) 2 या 3 लहसुन की कालिया लेकर आखों में लगाने वाले सुरमे के साथ खरख में घोट लें। इस पीसी हुई चटनी का गंजे भाग पर लेप करे , अगर जलन महसूस हो तो घी या मक्खन का हल्का लेप पहले करके बाद में उपरोक्त लेप लगाएं । 20से 30 दिन तक हर रोज यह लेप करे।
(2) रोज दिन में दो तीन बार हरे धनिया के रस की मालिश करने से कुछ ही दिनों से लाभ होगा।
(3) रोजाना नियमित रूप से नीम का तेल सिर पर मलिए ।कुछ समय लग सकता है पर नियमित इस्तेमाल से अवश्य लाभ होगा।
चेहरे पर दाग धब्बे को कैसे हटाएं और झुरियां को कैसे हटाएं click here 👈https://manishmalviyaknowledge.blogspot.com/2021/03/blog-post_29.html?m=1
सफेद बालो को काला करना।
100 ग्राम मेहंदी का चूर्ण , 100ग्राम आंवले का चूर्ण और 250 ग्राम चाय की पत्ती का पानी लेकर लोहे की कड़ाही में तीन दिन तक रख छोडे।
तीन दिन बाद इस घोल में आवश्कतानुसार थोड़ा सा पानी मिलाकर बालो में लगाए । महीने में दो बार यह प्रयोग करने से बाल पहले भूरे होंगे और बाद में प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे।
Tags
ब्यूटी