वजन कम करने के लिए लिफ्ट नहीं सीढ़ियों से जाएं ऊपर-नीचे, हार्ट भी रहेगा हेल्दी, होंगे ये अन्य लाभ

वजन कम करने के लिए लिफ्ट नहीं सीढ़ियों से जाएं ऊपर-नीचे, हार्ट भी रहेगा हेल्दी, होंगे ये अन्य लाभ

सीढ़ीया चढ़ने के अनोखे लाभ तो जानिये कैसे लाभकारी है सीढ़िया चढ़ना

हम घरेलू उपचार  पर पढ़ रहे है।
ऐसे ही मजेदार टिप्स और घरेलू उपचार, घरेलू नुस्खे, घरेलू इलाज, घरेलू उपाय और अनेकों जानकारी जो आपकी हैल्थ और आपकी daily life में use होती है। इसी जानकी आपको हमारी ही साइट मिलेगी।
तो आइए जानते है की सीढ़िया चढ़ने से क्या होता है
हम www.manishmalviyaknowledge.blogspot.com पर पढ़ रहे है। ऐसे ही मजेदार टिप्स और घरेलू उपचार, घरेलू नुस्खे, घरेलू इलाज, घरेलू उपाय और अनेकों जानकारी जो आपकी हैल्थ और आपकी daily life में use होती है। इसी जानकी आपको हमारी ही साइट मिलेगी। तो आइए जानते है की सीढ़िया चढ़ने से क्या होता है


आजकल आपने कई लोगों को देखा होगा कि वह लिफ्ट से जाने के बजाय सीढि़यां चढ़ना ज्‍यादा पसंद करते है क्‍योंकि उन्‍हे लगता है कि इस बहाने से ही सही वह थोड़ा वर्कआउट कर लेगें। यह एक्‍सरसाइज करने का सबसे अच्‍छा तरीका होता है। हाल ही में हुए कई सर्वे में पता चला है कि सीढि़या चढ़ने से शरीर की एक्‍ट्रा कैलोरी घटती है और ताकत आती है,जॉगिंग, साईकलिंग, स्‍वीमिंग, टेनिस खेलने से भी ज्‍यादा अच्‍छा वर्कआउट सीढि़यां चढ़ने से होता है।

सीढि़यां चढ़ने के कई लाभ निम्‍म प्रकार हैं :

1 .सीढि़यां चढ़ने से आपका दिल और फेफड़ें, दोनों स्‍वस्‍थ और सेफ मोड़ पर रहते है। इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑक्‍सीजन की मात्रा शरीर में पहुंचती है और दिल की धड़कन भी सही चलती है। ऑक्‍सीजन सही मात्रा में पहुंचने से बॉडी में ब्‍लड़ का सर्कुलेशन भी अच्‍छी तरह होता है और आपको अच्‍छा फील होगा।

2 .सीढि़यां चढ़ने से न सिर्फ आपकी बॉडी फिट रहती है बल्कि आपकी एनर्जी भी सही तरीके से खर्च होती है और टाइम की भी बचत होती है। जब काफी भीड़ होती है, उस दौरान लिफ्ट से जाने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ती है, ऐसे में सीढि़यां चढ़ना काफी अच्‍छा विकल्‍प है।

3 .सीढि़यां चढ़ने से वजन घटाने के आसानी रहती है और कैलोरी भी बर्न हो जाती है।

4 .सीढि़यां चढ़ना एक फ्री एक्‍सरसाइज है जिसमें आपका एक रूपया भी खर्च नहीं होता है और आपके इसके लिए कभी भी कुछ खरीदना नहीं पड़ता है।

5 .सीढि़यां चढ़ने से आपकी जिंदगी स्‍वस्‍थ रहती है और आप कुछ और अच्‍छे दिन अपनी लाइफ में जोड़ सकते है। इससे कई प्रकार के हेल्‍थ रिस्‍क भी कम हो जाते है।

6 .सीढि़यां चढ़ने से आपकी टांगों और टुह की मांसपेशियां भी काफी मजबूत हो जाती है।

7 .यह आपको तनाव से दूर रखता है।

8 .इस एक्‍सरसाइज को करने के बाद आपको अच्‍छी नींद भी आएगी।

9 .गर्भवती महिलाओं के लिए यह काफी अच्‍छी एक्‍सरसाइज होती है।

10 .सीढि़यां चढ़ने से प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ती है और इससे डायबटीज 2 का रिस्‍क कम होता है और कई प्रकार की गंभीर बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।

ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमे commont करके बताए ।
और आपको कौनसी जानकारी या कोई घरेलू टिप्स ब्यूटी टिप्स, या कोई और घरेलू टिप्स की जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करे ।
हमारी साइट घरेलु उपचार पर आने के लिए आपका धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

Welcome to gharelu upchar
Thank you 🙏

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म