ज़िन्दगी में वही व्यक्ति सफल हो सकता है,जो अपने कामों को पूरी ईमानदारी, लगन , मेहनत और अपने द्रढनिश्चिए से पूरा कर सकता है ।
इस दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो सफलता नहीं चाहता ,हर कोई सफलता के पीछे भाग रहे है ,
दुनिया में हर किसी है किसी व्यक्ति को अपने कामों या अपनी ग़लती के कारण अपमान सहना पड़ता है ,चाहे वो किसी को कुछ कहे या ना कहे लेकिन वो खुद जानता है ।
व्यक्ति अगर ग़लत रास्ते या ग़लत संगत में आ जाता है तो उसका पूरा जीवन ऐसे ही बीत जाता है ,या अपना जीवन ऐसे ही खराब कर लेता है ।
बुरी संगत और कोयला दोनों एक ही समान होते है , क्यों कि जलते हुवे कोयले को अगर हाथ लगाओगे तो हाथ जल जाएगा और अगर ठंडा कर के हाथ लगाया तो हाथ काले कर देगा ।
अगर सफल ही होना चाहते है तो अपने आप पर भरोसा होना चाहिए। यदि आपके सामने कोई भी समस्या आ जाए तब भी आप अपना रास्ता ना बदलो।
बस आप अपनी ईमानदारी से अपने काम को करते रहिए सफलता की चिंता मत करो क्यों की नदी कभी ये नहीं पूछती की समुंदर कितनी दूर है ।
Tags
motivation thought