**खुश रहना चाहते हो तो लोगो
की बातो पर कम
और अपने विचारो पर ज्यादा
ध्यान दो ।।
मन में हमेशा अच्छे विचार
और अच्छे अहसासों को ही
जगह दीजिए ताकि दिमाग में ,
सदा पॉजिटिव तरंगों का उदय हो।।
हमेशा वही करो जिसमे आप खुश होते हो,
और उसी में अपना भविष्य बनाओ
ताकि भविष्य में कभी भी आपको अपने काम में,
आलस्य नही आयेगा और हमेशा खुश रहोगे।।।
जिन्दगी में कभी भी किसी काम को
करने से मत डरना क्योंकि
कोई भी काम तब ही कठिन लगता है
जब तक वो काम हमे ठीक से करना नही आता।।
**M3**
Good
जवाब देंहटाएं