Knowledge and motivation for life
चाणक्य नीति
व्यापार नीति.
चाणक्य नीति
व्यापार नीति.
1) कोई भी काम शुरू करने से पहले अपने आप से तीन सवाल पूछें -
i) में ऐसा क्यों करने जा रहा हु ?
ii) इसका क्या परिणाम होगा ?
iii) क्या मैं सफल रहूंगा ?
2) कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रो की जरूरत होती है । और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती हैं।
3) अगर कोई सांप जहरीला नही है तब भी वह फुकारना नही छोड़ता। उसी तरह कमजोर व्यक्ति को हर वक्त अपनी कमजोरी का प्रदर्शन नही करना चाहिए।।
4) कामयाब व्यक्ति अपने चहरे पर सिर्फ दो ही चीचे रखते हैं - खामोशी और मुस्कुराहट ।
5) अव्यवस्थित तरीके से कार्य करने वाला व्यक्ति
न समाज में सुख पाता है और न ही वन में ।
6) जो व्यक्ति आर्थिक व्यवहार करने में ,
ज्ञान अर्जित करने में , खाने में और काम धंधा करने में शर्माता नहीं है वो सुखी हो जाता है।
7) जो धैर्यवान नहीं है
उसका न तो वर्तमान है और न ही भविष्य,,,,
8) जो शक्ति न होते हुए भी मन से हार नही मानते हैं, उसको दुनिया की कोई ताक़त परास्त नहीं कर सकती।
9) जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं -
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नही है,
दूसरे वो जो करते हैं लेकिन सोचते नहीं।।
10) यदि आप बहुत लोगो पर निर्भर रहते हैं , तो आपके निराश होने के अवसर भी अधिक हो जाते है।।
11) मेरे अच्छे वक्त ने दुनिया को बताया कि
में कैसा हूं और
मेरे बुरे वक्त ने मुझे बताया है की दुनिया कैसी है।
12) कमजोर लोगो से दुश्मनी , ज्यादा खतरनाक होती है क्युकी वह उस समय हमला कार्य करता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते ।
और जानिए >>
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा सीखने के लिए नीचे क्लिक करें click here 👇👇👇👇👇👇
Super
ReplyDeleteNice thought
ReplyDeleteThanks for motivated
ReplyDeleteThanks for change my mind
ReplyDeleteGjb
ReplyDelete