चाणक्य नीति की प्रेम नीति
Knowledge and Motivation for life
Knowledge and Motivation for life
1. पांच साल तक पुत्र को लाड एवम प्यार से पालन करना चाहिए , दस साल तक उसे छड़ी की मार से डराये लेकिन जब वह 16 साल का हो जाए , तो उससे मित्र के समान व्यवहार करे।।
2. कोई भी व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है ,
अपने। जन्म से नहीं ।
अपने। जन्म से नहीं ।
3. लाड - प्यार से बच्चो में गलत आदतें ढलती है , उन्हे कड़ी शिक्षा देने से वे अच्छी
आदतें सीखते हैं ज्यादा लाड ना करे ।।
4. अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो आवश्यक है ,
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे
अच्छे स्वभाव से जीवन भर टीके रहेंगे।
5. पुत्र वही है जो पिता का कहना मानता
हो ,
पिता वही है जो पुत्रो का पालन पोषण
करे ,
मित्र वही है जिस पर आप विश्वास कर सकते हो
और ,
पत्नी वही है जिससे सुख प्राप्त हो ।
6. जिस तरह सारा वन केवल एक सुगन्ध भरे वृक्ष से महक जाता हैं , उसी तरह एक ही गुणवान पुत्र पूरे कुल का नाम बढ़ाता है।।
7. सभी जीव मीठे वचनों से आंनदित होते हैं ,
इसलिए हम सबसे मीठे वचन कहे
मीठे वचन की कोई कमी नही है।।
8. बुद्धिमान पिता को अपने पुत्रो को शुभ गुणों
की सीख देनी चाहिए ,
क्योंकि नितिज्ञ और ज्ञानी व्यक्तियों की ही
कूल में पूजा होती हैं।।
Tags
चाणक्य नीति
Super
जवाब देंहटाएंNice lines
जवाब देंहटाएंMast motivation thought
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएं