चाणक्य नीति

चाणक्य नीति

               चाणक्य नीति     

Knowledge and  motivation



मंदिरों  में   क्यों  ढूंढते हो उसे ,,
वो तो वहां भी है जहां तुम 
गुनाह और अपराध करते हैं।

कमजोर व्यक्ती से दुश्मनी  ज्यादा खतरनाक होती है, क्युकी वह उस समय हमला कार्य करता है जिसकी आप कल्पना ही  नही कर सकते हैं।

दुष्ट इन्सान की मीठी बातो पर कभी भारोसमत करना । वो अपना मूल स्वभाव कभी नहीं छोड़ सकता, जैसे शेर कभी हिंसा नहीं छोड़ सकता।

झूठी बातो पर जो वाह वाह करेंगे ,
वही लोग आपको तबाह करेंगे।

व्यक्ति अकेले पैदा होता है , और अकेले मर जाता है, और अपने अच्छे और बुरे कर्मो का फल खुद ही भोगता है, और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता हैं।

किसी के बुरे वक्त पर हंसने की गलती मत करना ।
ये वक्त है , चहरे याद रखता है।

1 टिप्पणियाँ

Welcome to gharelu upchar
Thank you 🙏

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म