कैसे करे चहरे की झाइयों का घरेलू उपचार how to do facial freckles home remedies

कैसे करे चहरे की झाइयों का घरेलू उपचार how to do facial freckles home remedies

.चेहरे की झाइयों को कैसे ठीक करे ?

1)चेहरे की झाइयों को कैसे साफ करें?
2)चेहरे की झाइयों को कैसे हटाये ?
3)चेहरे की झाइयों को कैसे दूर किया जाए ?
4)चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए क्या करें ?
5)चेहरे की झाइयों को कैसे दूर करें ?
6)चेहरे की झाइयों को कैसे हटाए ?
7)चेहरे की झाइयों को कैसे खत्म करें ?
8)चेहरे की झाइयों को कैसे ठीक करें ?
चेहरे की झाइयों को कैसे साफ करें ,चेहरे की झाइयों को कैसे हटाये,चेहरे की झाइयों को कैसे दूर किया जाए,चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए क्या करें ,चेहरे की झाइयों को कैसे दूर करें ,चेहरे की झाइयों को कैसे हटाए ,चेहरे की झाइयों को कैसे खत्म करें ,चेहरे की झाइयों को कैसे ठीक करें ?



इस सभी सवालों का जवाब आज हम जानेंगे तो आइए जानते हैं-
आपके खूबसूरत चेहरे पर अगर झाईयां हैं, तो कहीं ना कहीं यह आपके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती हैं। आंखों के इर्द-गिर्द या फिर चेहरे पर झाइयां आपके सौंदर्य को प्रभावित करती हैं।

चेहरे पर पड़ने वाली झाइयों का कारण आपके पेट में गड़बड़ी या हार्मोंस में असंतुलन हो सकता है। हालांकि झाइयों से मुक्ति पाने के लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। लेकिन कभी-कभी यह झाइयां समय के साथ ठीक भी हो जाती हैं। चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए आप घरेलू उपचार भी अपना सकती हैं। आइए जानें चेहरे की झाइयों से मुक्ति पाने के लिए क्या करें।


झाइयों से बचने के लिए जरूरी है कि आप तेज धूप से बचें। जब भी आप धूप में निकले तो छतरी का इस्तेमाल करें और अपनी आंखों को बचाएं।
धूप में घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं।

घरेलू उपाय अपनाते हुए आप घर में ही स्क्रब कर सकती हैं। स्क्रब के लिए जौ के आटे में दही, लेमन जूस और मिंट जूस मिलाकर चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मलें और लगभग 5मिनट के बाद चेहरा धो लें।
चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए आप नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

अनिंद्रा भी झाइयों का कारण हो सकती है । इसीलिए आपकी नींद पूरी होना भी जरूरी है, इसके लिए आप समय पर सोएं और समय पर उठें।
रात को सोने से पहले चेहरे को जरूर धोए, ऐसा करने से झाइयां भी दूर होंगी और चेहरे की गंदगी भी दूर होगी।

रात को सोने से पहले मलाई में बादाम पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें और ऐसे ही सो जाएं और सुबह उठकर बेसन से चेहरा धो लें।
सेब का गूदा या फिर पपीते के पल्प को चेहरे पर मलने से भी झाइयां दूर होती हैं।

बादाम, नींबू और मलाई का पेस्ट या फिर तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से झाइयों को दूर करने में मदद मिलती हैं।
प्रतिदिन ताजा टमाटर काटकर, उसके रस से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने से झाईयां दूर होती हैं है।

चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए आपका अंदरूनी स्वस्थ रहना जरूरी है ऐसे में आपको कम से कम रोजाना 10 से 12 गिलास पानी पीना चाहिए।
प्रतिदिन बिना मसाले का एक गिलास गाजर का रस पीने से झाइयां दूर होती है।

       चेहरे की झाइयां हटाने के अचूक उपाय

१) मेथी के पत्तों को पीसकर चेहरे पर लेप करने से चेहरे के दाग-धब्बे समाप्त हो जाते हैं, त्वचा का सूखापन दूर होता है और चेहरे की झुर्रियां भी दूर हो जाती है। इससे चेहरे पर ताजगी बनी रहती है। पत्तों की जगह मेथी के द्वानो को भी दूध में मिलाकर लेप बना सकते हैं

२) मसूर की दाल को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे की झांईयां या छाया पर लगाने से कुछ ही समय में चेहरे पर चमक आ जाती हैं।

३) अगर चेहरे पर काले दाग या धब्बे हो तो टमाटर के रस में रूई भिगोकर लगाने से चेहरे के काले दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं।

स्वस्थ रहने के लिए आपको दूध, दही, हरी सब्जियां, सेब और सलाद इत्यादि अपने खाने में शामिल करना चाहिए।

1 टिप्पणियाँ

Welcome to gharelu upchar
Thank you 🙏

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म