बेदाग स्किन पाने के लिए घरेलू नुस्खे
दोस्तों हर किसी इंसान की इच्छा होती है चाहे वह लड़का हो या लड़की कि उसकी त्वचा कोमल और सुंदर दिखे लेकिन आजकल अनियमित खानपान और मिलावटी कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा और आपकी कोमल त्वचा खूबसूरत होने के बजाए उल्टा कई और बीमारियों से घर जाती है. अगर आप भी अपनी त्वचा को लेकर परेशान हैं तो यहां दिए गए टिप्स को आजमाएं जिससे आपकी स्किन बेदाग और खूबसूरत नजर आने लगेगी.
स्किन ग्लोइंग के लिए ब्यूटी टिप्स
हेल्थी स्किन ग्लोइंग पाने के लिए आप नीबू या सेब का प्रयोग कर सकते हैं. तरीका यह है के नींबू का जूस [लेमन जूस] या फिर सेब का रस यानी एप्पल जूस अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं और जब यह सूख जाए तो उसके बाद इसे ठंडे पानी से अपने चहरे को आहिस्ता-आहिस्ता धो लें. इस तरह से नींबू या सेब का रस अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां कम हो जाएंगी और अगर आपकी स्किन दागदार है तो उसके दाग धब्बे भी धीरे धीरे कम होते चले जाएंगे.
ब्लैक हेड्स हटाने के उपाय
अपने चहरे पर से ब्लैकहेड्स के निशान हटाने के लिए आप एक कटोरी दही में एक चम्मच काली मिर्च का पाउडर मिला लें. और इस पाउडर को प्रभावित निशान पर या उस जगह पर लगा ले और 15 मिनट के बाद उस जगह को साफ करके अच्छी तरह से धो लें ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे के काले धब्बे बेदाग स्किन [Black Heads] कम होते नजर आएंगे.
स्किन के लिए पपीते का प्रयोग:- इसके अलावा आप अपनी स्किन को ग्लोइंग दिखने के लिए और अपनी त्वचा से झुर्रियां कम करने के लिए कच्चे पपीते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पपीते की फांक काटकर अपने चहरे पर अच्छी तरह से लगा ले. और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें इस तरह का उपाय करने से भी आपकी स्किन चमकदार बनती है और चेहरे से झुर्रियां का दिखना काफी कम हो जाता है.
बेदाग स्किन पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कीजिए टमाटर आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए क्लेंज़र का काम करता है. इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर होता है और चेहरे में एक नई ताज़गी जाती है और चेहरा साफ होकर चमकने लगता है. इसका तरीका यह है के दूध में टमाटर का रस मिलाकर अच्छी तरह से उसको मिक्स करें, और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाकर रखें और फिर ठंडे और शुद्ध साफ पानी से अपने चेहरे को धोन लें, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन बेदाग नजर आएगी और चेहरा चमकदार दिखने लगेगा.
चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए टमाटर का प्रयोग
बेदाग स्किन पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कीजिए टमाटर आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए क्लेंज़र का काम करता है. इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर होता है और चेहरे में एक नई ताज़गी जाती है और चेहरा साफ होकर चमकने लगता है. इसका तरीका यह है के दूध में टमाटर का रस मिलाकर अच्छी तरह से उसको मिक्स करें, और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाकर रखें और फिर ठंडे और शुद्ध साफ पानी से अपने चेहरे को धोन लें, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन बेदाग नजर आएगी और चेहरा चमकदार दिखने लगेगा.
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए दही का प्रयोग
अपने चेहरे को प्राकृतिक सुंदरता देने के लिए दही से अच्छी कोई चीज नहीं है, साथ ही ब्लैकहैड हटाने के लिए दही और शहद का प्रयोग बहुत ज्यादा असरदार है इसका तरीका यह है 1 बड़ा चम्मच दही लें और एक बड़ा चम्मच शहद में ले इन दोनों को बराबर लेने के बाद अच्छी तरह से फेंट लें और अपने चेहरे पर इस लेप को 20 से 30 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और उसके बाद अच्छी तरह से साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक प्राकृतिक रूप से दिखने लगेगी और साथ ही ब्लैकहेड्स कुछ ही दिनों में बिल्कुल साफ हो जाएंगे यह चेहरे को न्यूट्रीशन देने के लिए एक असरदार फेस पैक जैसा है.
दोस्तों आप यहां दिए गए इन घरेलू नेचुरल उपायों से अपनी स्किन को बेदाग और चमकदार बना सकते हैं लेकिन आपको कुछ बातों का और ध्यान रखना जरूरी है जैसे कि पानी भरपूर मात्रा में पिए और कम से कम 8 से 10 घंटे की नींद अच्छी तरह से लें. ज्यादा से ज्यादा खुश रहने की कोशिश करें अगर आपको किसी बात की चिंता रहती है या तनाव में रहते हैं तो समस्या का समाधान ढूंढे और अपने को चिंता मुक्त बनाएं और उसके साथ-साथ आप स्किन को टोन Skin Tone भी करते रहें इन सारी बातों पर आप ध्यान में रखेंगे तो मैं दावे से कह सकती हूं कि आप आपकी स्किन प्राकृतिक रूप से ही जवान और ग्लोइंग नजर आने लगेगी.
अपनी त्वचा को जवान खूबसूरत दिखने के लिए उसकी टोनिंग करना भी जरूरी है स्किन टोन करने के लिए आप ये पोस्ट पढ़ लें होम मेड स्किन टोनर कैसे बनायें. तो अपनी त्वचा को टोन करने के लिए आप चार से पांच बूंद चमेली के तेल का लें और इसको एक चम्मच दूध का मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें, और इसको गर्दन से लेकर अपने चेहरे तक रूई की सहायता से अच्छी तरह लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें ऐसा करने से आपकी स्किन टोन होगी और आपका चेहरा और आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार और बेदाग बनाने में यह मदद करेगा