face ko clean kaise kare gharelu upay

face ko clean kaise kare gharelu upay

How to Clean Face at Home: अगर आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए सिर्फ फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय भी बताने जा रहे हैं।

How to Clean Face at Home Remedies in Hindi: हम सभी अपने चेहरे को क्लीन, ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं। अकसर सभी लोग दिन में दो बार तो चेहरा धोते ही हैं, एक सुबह और एक रात में। इसके लिए अधिकतर लोग फेश वॉश या साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं चेहरे को क्लीन या साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को भी आजमाया जा सकता है। 

Skin care : चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन को हटाने के लिए करें ये उपाय, पाएं दमकती निखरी त्वचा
दरअसल, फेश वॉश या साबुन में कैमिकल्स होते हैं जो चेहरे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन प्राकृतिक तरीकों से चेहरा धोने पर स्किन को नुकसान नहीं होता है और स्किन सेफ रहती है। तो चलिए जानते हैं, घरेलू उपायों से फेस को क्लीन कैसे करें? या फिर फेस को क्लीन रखने के उपाय क्या हैं? (Face ko Clean Kaise Kare Gharelu Upay)
चेहरे के पोर्स में जमी गंदगी को हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

गर्मियों में स्किन ज्यादा ऑयली नजर आती है. इसकी वजह से स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं. त्वचा में मौजूद पोर्स में ऑयल और गंदगी जम जाती है जिसकी वजह से पिंपल्स और मुंहासे होते हैं. कई बार पिंपल्स के निशान चेहरे से नहीं हटते हैं. इन जिद्दी दाग- धब्बों को हटाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर पोर्स में जमी गंदगी को हटा सकते हैं. इसके अलावा इन उपायों को करने से डेड स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. इससे आपकी त्वचा को निखार मिलेगा.

face ko clean karne ke tips in hindi

शहद

शहद हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये त्वचा को साफ रखने में बेहद मददगार साबित होता है. ये आपकी त्वचा में जमा एक्सट्रा ऑयल को निकालने का काम करता है जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं. इसके लिए आपको थोड़ सा शहद चेहरे पर लगाकर मसाज करना है और फिर नॉर्मल पानी से धो लेना है. शहद लगाने से डेड स्किन की लेयर हटती है और त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है.

चीनी

चीनी त्वचा में नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. जो स्किन के पोर्स को साफ करने में मदद करता है. इसे लगाने से चेहरे का कालपन और डेड स्किन हट जाती है. इसके लिए आपको पीसी हुई चीनी और नींबू के रस को मिलाकर एक स्क्रब तैयार करना है. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हाथों से मसाज करते हुए 10 मिनट बाद पानी से धो लें. फिर मॉश्चराइज करें 

दही

दही हमारे त्वचा की समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है. ये हमारी त्वचा में प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है जो त्वचा के पोर्स को कम करने में मदद करता है. इसमें लैक्टिक एसिड और प्रोबायॉटिक बैक्टीरिया होते हैं जो त्वचा के रूम छिद्रों को बंद करने में मदद करता है. आप इसका इस्तेमाल पोर्स में जमी गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा दही और बेसन का पेस्ट लगाने से त्वचा कोमल नजर आती है.

स्टीम लें

स्किन को हेल्दी रखने के लिए स्टीम बहुत फायदेमंद होता है. ये आपके त्वचा को पोर्स को खोलता है और क्लींजिंग प्रोसेस के लिए बहुत लाभदायक होता है. इसके लिए फेस स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते है. एक बर्तन में पानी गर्म करके ऊपर से टॉवल का इस्तेमाल करता है.

बेकिंग सोडा

त्वचा के पोर्स को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पोर्स की सफाई गहराई से करता है. इसके लिए आपको गर्म पानी और सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को करीब 30 सेंकड तक लगाएं रखें और सर्कुलर मोशन में मालिश करें. इसके बाद पानी से धो लें.

फेस को क्लीन कैसे करें?- How to Clean Face at Home Remedies in Hindi

1) दूध दूध चेहरे की क्लीनिंग करने का एक बेस्ट घरेलू उपाय हो सकता है। ...

2) ओटमील ओटमील भी फेस को क्लीन करने का काम कर सकता है। ...

3) नींबू फेस को क्लीन करने के लिए नींबू भी एक अच्छा प्राकृतिक उपाय हो सकता है। ...

4) खीरे का रस ...

5) एलोवेरा जेल

ये भी पढ़ें- हल्दी से क्या क्या फायदे होते है जानिए और के दूध पीने से क्या क्या लाभ होते हैं 

ये भी पढ़ें – चहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से हो सकता है चहरा खराब कैसे जानिए

एक टिप्पणी भेजें

Welcome to gharelu upchar
Thank you 🙏

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म