हल्दी के गुप्त उपाय health benefits of turmeric

हल्दी के गुप्त उपाय health benefits of turmeric

हल्दी  : यह शब्द सुनकर सबके चहरे पर हंसी आ ही जाती हैं, क्युकी हल्दी का उपयोग बहुत ही स्थानो पर किया जाता है क्युकी हल्दी का तो जीतना उपयोग के बारे में जानेंगे उतना ही कम है।जब भी हम किसी भी फंशन की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले लेडिज अपने फेस पर पैक बनाती हैं जिसमे हल्दी का सबसे बड़ा रोल होता है।
हल्दी के फायदे की बात करे तो इसके अनेको फायदे है।
हल्दी के दुध पीने के फ़ायदे,हल्दी से पिंपल दूर कर सकते हैं,,रात को हल्दी वाला दूध पीने के फ़ायदे,हल्दी से बाबासीर ठीक करे।
हल्दी के उपयोग तो बहुत सारे है हल्दी का सबसे बड़ा रोल शादी में होता है जब दुल्हन और दुलहा को हल्दी लगाते हैं यह हल्दी रस्म के नाम से भी जानी जाती हैं।
Haldi के गुप्त उपाय,हल्दी के अनेकों फायदे ,haldi दूध से फेस क्लीन कैसे करे,हल्दी और फिटकरी का उपयोग। Turmeric benefits of milk Gharelu upchar manish

Health benefits of turmeric (हल्दी के गुप्त उपाय)

1) turmeric milk benefits at night:

दूध में हल्दी मिलाकर पीने से क्या फायदे होते हैं?
हल्दी दूध पीने के 8 फायदे, स्वास्थ्य के साथ ख़ूबसूरती के लिए भी...
  • सर्दी जुकाम दूर करे
  • जोड़ों के दर्द में आराम
  • इम्यूनिटी बढ़ाए
  • एंटी- इंफ्लेमेटरी, एंटी- बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण
  • लिवर और खून साफ करने के लिए
  • क्रैम्प्स यानि ऐंठन में आराम
  • मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है
  • सुंदरता बढ़ाता है।

2) हल्दी वाला दुध किसे नहीं पीना चाहिए :

हल्दी वाला दुध प्रेगनेट वाली महिलाओं को नहीं पीना चाहिएं क्योंकि ये दूध गर्भाशय में ब्लीडिंग का कारण बन सकता है और तो और इसे पीने से गर्भाशय का संकुचन हो सकता है. इसके अलावा, गर्भाशय में ऐंठन की दिक्कत भी पैदा हो सकती है. जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं ज्यादा परेशान करती हैं, उन्हें हल्दी वाले दूध के सेवन से हमेशा बचना चाहिए. हल्दी शरीर को गर्माहट प्रदान करती है।

3)हल्दी से पीरियड कैसे लाएं : 

हल्दी पीरियड्स की अवधि को जल्दी करने का कारगर उपाय है, जो यूट्रस से ब्लड फ्लो को बढ़ावा देने में सहायक हैं. पानी में एक चम्मच हल्दी मिलाकर अच्छे से उबाल लें और छानकर गर्म पानी का ही सेवन करें. पीरियड्स की तारीख से लगभग एक हफ्ता पहले दिन में एक या दो बार सेवन कर सकती हैं।जिससे पीरियड टाइम बहुत जल्द आ जाता है।
हल्दी एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने-घटाने का काम करता है। अगर आप अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं और पीरियड्स को नियमित बनाना चाहती हैं तो आप हल्दी का सेवन कर सकती हैं। हल्दी को दूध या खान-पान की दूसरी चीजों में मिलाकर उसका सेवन किया जा सकता है।

4) हल्दी से पिंपल हटाने के उपाय :

पिंपल्स दूर करने के लिए आप एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच बेसन और 1 नींबू का रस निचोड़ लें और इसमें 2 चम्मच दूध भी ड़ाल दें। इससे एक लेप बना लें और उसे अपने चेहरे पर लगाकर तीस मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपको अपनी त्वचा पर पिंपल्स देखने को नहीं मिलेंगे ,जिसे आपका फेस बहुत ही क्लीन दिखने लगने लगेगा।

5) हल्दी से प्रेगनेसी रोकने के उपाय:

एक खाद्य जड़ी बूटी के रूप में, मसाला, और पेय पदार्थों में, या अगर हल्दी को पूरक रूप में लिया जाता है, तो गर्भ धारण करने की कोशिश करते समय हल्दी को उपभोग करने के लिए सुरक्षित माना जाता है, बिना इस चिंता के कि यह अंडाशय को रोक देगा, शुक्राणु को नुकसान पहुंचाएगा, या गर्भ निरोधक के रूप में कार्य करेगा।
यह एंटीफर्टिलिटी प्रभाव प्रतिवर्ती है। इस प्रकार, हल्दी का उपयोग गर्भाधान को अवरुद्ध करने के लिए किया जा सकता है ... "आयुर्वेद के अनुसार, मासिक धर्म के दौरान प्रतिदिन 4-5 ग्राम हल्दी लेने से अगले ओवुलेशन अवधि के दौरान गर्भावस्था को रोका जा सकेगा!

6) हल्दी बवासीर के मस्से सुखाने की दवा :


1 चम्मच हल्दी को आधे चम्मच प्याज के रस और 1-2 चम्मच सरसो के तेल के साथ मिलाकर बवासीर से प्रभावित जगह पर लगाने से तुरंत आराम मिल सकता है। इसेक अलवा आप प्याज के रस में चुटकीभर हल्दी मिलाकर पी भी सकते हैं। हल्दी के समान ही प्याज में भी एंटी इंफ्लेमेटरी प्रभाव होता है।

7) चहरे पर हल्दी और बेसन लगाने के फायदे :

Besan Turmeric And Milk Face Pack Benefits
  • ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा और त्वचा मुलायम बनेगी
  • इससे चेहरे की त्वचा टाइट होगी, जिससे एजिंग के लक्षण कम होंगे
  • डेड स्किन साफ करने में यह फेस पैक बहुत लाभकारी है, यह त्वचा को जीवंत बनाता है
  • मुंहासों को ठीक करने में यह फेस पैक लाभकारी है।

8) हल्दी फिटकरी फायदे :

  • हल्दी और फिटकरी से दूर करें स्किन प्रॉब्लम्स ...
  • ​झुर्रियां हल्दी पाउडर में चुटकी भर फिटकरी मिलाकर चेहरे की मसाज करें। ...
  • ​स्किन के घाव स्किन पर मौजूद घाव और कट होने पर फिटकरीहल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। ...
  • ​चेहरे का ग्लो ...
  • ​मुंहासों के दाग ...
  • ​अनचाहे बाल ...
  • ​स्किन टाइटनिंग ...।

9) हल्दी दुध कितने दिन पीना चाहिए :

कई डॉक्टर सामान्य सर्दी और फ्लू से बचे रहने के लिए रोजाना एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने की सलाह देते हैं। यह आदत आपकी प्रतिरक्षा शक्ति को मजबूत कर सकती है। डायबिटीज के खतरे से बचने रहने या फिर ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित बनाए रखने के लिए दूध में हल्दी मिलाकर पीने की आदत लाभकारी हो सकती है।

10) हल्दी के फायदे:

हल्दी दूध पीने के 8 फायदे, स्वास्थ्य के साथ ख़ूबसूरती के लिए भी फायदेमंद

बचपन से लेकर अभी तक, हल्दी दूध हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। सर्दी-खांसी, चोट लगने या बदन दर्द की स्थिति में मम्मी या घर के कोई बड़े हमें हल्दी दूध जरूर पिलाते थे। इससे हमें आराम मिलता था और हम चैन की नींद सो पाते थे। 

आज भी हम बीमारी की स्थिति में सबसे पहले हल्दी दूध का ही दामन थामते हैं।  ये हमारी इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही शरीर को अंदर से साफ करने में  मददगार होता है। इसे सेहत तो अच्छी रहती ही है, सुंदरता भी बढ़ती है। चलिए आपको बताते हैं हल्दी दूध से होने वाले फायदे।

10.1 सर्दी जुकाम दूर करे  

जब सर्दी-जुकाम होता है तो पूरा शरीर भी टूटने लगता है। इसके साथ अक्सर हमें सिरदर्द की भी समस्या होती है। हल्दी में बहुत से सेहतमंद केमिकल पाए जाते हैं जिनमें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। हल्दी जहां हमारे शरीर में जाकर बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं से लड़ती है, वहीं दूध हमें प्रोटीन देना है जिससे शरीर को ताकत मिलती है। इस तरह हम जुकाम से होने वाले बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द से आराम पाते हैं। 

M3

10.2 जोड़ों के दर्द में

हल्दी एक चमत्कारी बूटी मानी जाती है। घरों में हम इसका पिसा हुआ रूप इस्तेमाल करते हैं। इसमें मौजूद करक्यूमिन जोड़ों के दर्द और हड्डियों की समस्या से भी आराम दिलाने में असरदार होता है। हल्दी में एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। ये हड्डियों में सूजन और इन्फ्लेमेशन से आराम दिलाने में मददगार होता है। इसके साथ ही दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। करक्यूमिन और कैल्शियम का ये मेल हमारी हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 

10.3 इम्यूनिटी बढ़ाए

इम्यूनिटी बढ़ाने में एंटीऑक्सीडेंट का बहुत बड़ा योगदान होता है। एंटी ऑक्सीडेंट्स शरीर में बनने वाले फ्री-रैडिकल्स को न्यूट्रलाइज करते हैं और शरीर को होने वाले नुकसानों में रोकथाम करते हैं।  हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है। हल्दी दूध का सेवन आपके शरीर को अंदर से फिट रखने में मददगार होता है। यह शरीर को इंफेक्शन और बाकी बीमारी से लड़ने में मदद करता है। यह आपके शरीर को अंदर से साफ करता है और टॉक्सिन्स को निकाल बाहर करता है।

M3

10.4 एंटी- इंफ्लेमेटरी, एंटी- बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण 

हल्दी- दूध बहुत सारे फायदों से भरपूर होता है।  यह एंटी- इंफ्लेमटरी, एंटी- बैक्टीरियल और एंटी- वायरल गुणों के साथ आता है। यह खूबियां आपको हर तरह के दर्द और बीमारियों से राहत देती हैं। खेलने या दौड़ने में गिर जाना, शरीर का दर्द, वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन आदि से ठीक होने के लिए हल्दी दूध मददगार साबित होता है। 

दांत दर्द का घरेलू उपाय (dant dard ka gharelu upay

10.5 लिवर और खून साफ करने के लिए 

आजकल हर दूसरा व्यक्ति लिवर की समस्या से परेशान है। इसकी वजह हमारी डाइट और लाइफस्टाइल कही जा सकती है। ऐसे में नियमित रूप से एक गिलास हल्दी दूध पीने से आपको लिवर की समस्या से आराम मिल सकता है। रोजाना हल्दी दूध पीने से लिवर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। एक रिसर्च में यह साबित हुआ है कि हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन शरीर के एंडोथेलियल फंक्शन को सुधारता है। इसका मतलब ये है कि इससे हमारी रक्त धमनियां साफ़ होती हैं और उनमें कोई जमाव नहीं होता। हल्दी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण रक्त हो साफ़ करते हैं और धमनियों में उनके बहाव को सुचारु रूप से बनाये रखने में मददगार होते हैं। 

10.6 क्रैम्प्स यानि ऐंठन में आराम 

पीरियड्स के दौरान क्रैम्प्स और पेटदर्द बेहद आम हैं। हल्दी दूध क्रैम्प्स की मरोड़ काम करने में मददगार होता है। पीरियड्स के समय हल्दी दूध का सेवन करना पेट और पैरों के दर्द से आराम दिलाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। गर्म हल्दी दूध प्रेगनेंट महिलाओं को दर्द और मरोड़ में आराम देता है। हजारों सालों से महिलाएं करीब 1000 साल से महिलाएं हल्दी दूध के फायदे शिशु के लिए दूध बढ़ाने के लिए और पेट में बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए पीती आ रही हैं। इससे बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर होता है और मां के शरीर में दर्द और तकलीफें कम होती हैं। 

M3

10.7 मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है 

हमारे दिमाग को सही ढंग से काम करने के लिए एक केमिकल BDNF सही मात्रा में चाहिए होता है। कई स्टडीज में यह कहा गया है कि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन में BDNF को बढ़ाने के गुण मौजूद होते हैं, जिससे दिमाग को एक्टिव रहने में मदद मिलती है। हल्दी दूध में दूध हमें कार्ब और प्रोटीन देता है और दिमाग को सही ढंग से चलने में मददगार होता है। इससे आपकी याद करने की क्षमता बढ़ती है और बढ़ती उम्र में भूलने की बीमारी, डेमेंशिया, अल्ज़ाइमर आदि के होने की आशंका कम होती है। यह भी देखा गया है कि नियमित रूप से हल्दी दूध का सेवन करना आपका मूड बेहतर बनाता है और आप पहले से अधिक खुश नजर आते हैं। 

मुंह की बदबू को कैसे दूर करे घर पर जानिए

10.8 सुंदरता बढ़ाता है 

हम सभी अपनी स्किन को चमकदार और स्वस्थ बनाना चाहते हैं। ऐसे में हल्दी दूध का नियमित सेवन आपको हेल्दी और खूबसूरत स्किन दे सकता है। हल्दी दूध में एंटी- माइक्रोबियल और एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये रक्त को साफ करता है और चेहरे पर होने वाले कील मुंहासों, धब्बों, छुर्रियों और झाई से निजात दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। ये चेहरे और शरीर की त्वचा में बनने वाले फ्री रैडिकल्स को नष्ट करता है और चेहरे को लम्बे समय तक मुलायम और जवान रखने में मददगार होता है। इस तरह से ये हमारी स्किन को सुरक्षित रखता है और हमें प्राकृतिक  और अंदरूनी खूबसूरती देता है।

लोगो के द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न 

1)how to remove turmeric stain from clothes(कपड़ों से हल्दी का दाग कैसे हटाएं)

नींबू का रस हल्के ब्लीच के रूप में काम करता है और हल्दी के दाग को मिटाने में मदद करता है। दाग वाली जगह पर नीबू का रस लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गीले कॉटन पैड से पोंछ लें। एक बार जब आप घर पहुंच जाएं, तो आप अंततः अपने कपड़े को डिटर्जेंट से धो सकते हैं और तेल आधारित हल्दी के दाग को हटा सकते हैं।


2)what happens if you drink warm turmeric water every morning for 7 days on empty stomach(क्या होगा अगर आप 7 दिन तक रोज सुबह खाली पेट हल्दी वाला गर्म पानी पिएं)

हल्दी इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है. अगर रोज सुबह खाली पेट एक गिलास हल्दी वाला पानी पिया जाए तो इसके कई फायदे हो सकते हैं. यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है और इंफेक्शन को बॉडी से दूर करता है. हल्दी वाला पानी पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है.।

3)पीरियड लाने का उपाय हल्दी से

हल्दी कई एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. आपको पीरियड्स आने के एक हफ्ते पहले ही रोज रात को हल्दी वाले दूध का सेवन करना है. अगर दूध नहीं पीते हैं तो गर्म पानी के साथ इसका सेवन कर सकते हैं


हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपके काम आएगी। ऐसी ही स्टोरीज के लिए पढ़ते रहिये gharelu upchar हिंदी पर। 



एक टिप्पणी भेजें

Welcome to gharelu upchar
Thank you 🙏

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म