इस दुनिया में सभी लोग आपसे तभी आपसे मिलते है या बात करते है ,जब किसी ना किसी रूप में उनका स्वार्थ छुपा होता है ,आप माना या ना मानो लेकिन ये एक कड़वा सच है ।लेकिन कुछ लोग अच्छे भी होते है जो रिश्ते को निभाते है वो फायदा नहीं रिश्ते देखते है , लेकिन आजकल की दुनिया में बहुत ही कम ऐसे लोग है ,जो रिश्ता को महत्व देते है है।
वरना सभी तो बस उनका फायदा,मतलब के लिए ही आपको यूज करते है ।
इसलिए दुनिया में किसी से भी रिश्ता बांए तो सोच समझ कर बनाए।