आइए आज हम शारीरिक दर्द के घरेलू उपाय के बारे में जानेंगे निम्न रोग है जैसे -
गठिया रोग (gout disease)
शरीर में सूजन आना (swelling of the body)
हाथ पैर में सूजन आना ( swelling of hands and feet)
बिवाई फटना (sowing burst)
घुटनो का दर्द (knee pain)
कमर का दर्द ( lumbar puncture)
इसे निम्न रोगो के घरेलू उपाय जाने
शारीरिक दर्द आदि रोग
गठिया
(1) गठिया रोग के प्रारंभ में प्राय: पैरों के टखनों एवं घुटनों में तथा हाथों की उगलियों में दर्द, सुई सी चुभन या जलन का अनुभव होता है यह लक्षण देखते ही सबसे पहले पेट के साफ रहने और कब्ज न होने देने के उपाय करना चाहिये!
(2) असगन्ध को खूब बारीक कूट पीसकर चूर्ण कर लें। इसके बराबर वजन की शक्कर मिलाकर पीस लें और तीन बार छान कर शीशी में भर लें, सुबह शाम 1-1 चम्मच (लगभग 5 से 10 ग्राम तक) फांक कर ऊपर से गर्म मीठा दूध पीएं. यह नुस्खा बहुत लाभप्रद है।
(3) अजवाइन, शुद्ध गुग्गुलु (गुगल), माल कांगनी, काला दाना चारों को अलग-अलग कूट पीसकर सम भाग लेकर मिला लें और पानी का छींटा देकर चने बराबर गोलियां बना लें। 2-2 गोली दिन में तीन बार गर्म दूध के साथ लें। यह गठिया रोग की सर्वश्रेष्ठ देता है।
(4) लहसुन के रस में कपूर मिलाकर मालिश करने से गठिया वात के दर्द से राहत मिलती है।
शरीर में सूजन आना
पुराना गुड़ और अदरक का रस बराबर मात्रा में लेकर दिन में दो बार पिलायें। जब तक यह दवा चले, रोगी को खाने में कुछ और न देकर सिर्फ बकरी का दूध ही पिलाएं।
हाथ-पैर में सूजन
छोटी इलायची 1 भाग, बड़ी हरड़ चार भाग, सौंफ 8 भाग और मिश्री 8 भाग कर चूर्ण बना लें। आधा या एक चम्मच सुबह-शाम यह चूर्ण जल से लें।
बिवाई फटना
(1) पैरों को पानी से धोकर शुद्ध घी में जरा-सा नमक मिलाकर बिवाईयों में भर दें, रात भर रखें, शीघ्र ही लाभ होगा।
(2) 40 ग्राम तिल के तेल में 6 ग्राम मोम मिलाकर पकाइए जब वह पकने लगे, उसमें 10 ग्राम राल पीसकर डाल दें, थोड़ी बाद आँच से उतार लें। इस मिश्रण को लेप के तौर पर बिवाईयों पर लगाएं।
घुटनों का दर्द
(1) यदि कभी-कभी जवानी में मेथीदाना का प्रयोग कर लिया जाए तो बुढ़ापे मे घुटने का दर्द नहीं होता है। सुबह के समय मेथीदाने का बारीक चूर्ण एक चम्मच की मात्रा पानी के साथ लेने से घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता है। जिन्हें • घुटनों के दर्द की शिकायत है, वो प्रतिदिन इस चूर्ण का सेवन करें।
(2) आलू को पीसकर (कच्चा आलू) उसका लेप घुटनों पर करने से भी घुटनों के दर्द में आराम हो जाता है। अरंड के पत्ते और मेंहदी पीसकर लेप करने से भी घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता है।
कमर का दर्द
(1) जब भी आप कमर दर्द का उपचार करें, तो सभी प्रकार की तली हुई वस्तुएँ, चावल और उड़द की दाल इत्यादि का प्रयोग न करें। पानी को उबालकर और ठण्डा करके पिएं। उपचार हेतु रात में साठ-सत्तर ग्राम गेहूं साफ करके पानी में भिगो दें। प्रातः इन भीगे हुए गेहूं के साथ तीस ग्राम खसखस तथा तीस ग्राम सूखे धनिए की मींगी मिलाकर महीन पीस लें। पीसकर यह चटनी की भांति हो जाएगी। अब इसे पांच सौ ग्राम दूध में पकाकर खीर सी बना लें। फिर खीर को आवश्यकतानुसार दो सप्ताह तक निरंतर खाने से कमर दर्द जड़ से ही चला जाता है।
(2) जायफल पानी में घिसकर और तिल के तेल में मिलाकर गरम करें। अच्छी तरह गरम होने पर ठण्डा करके कमर पर मालिश करने से दर्द काफूर हो जाता है।
(3) कमर दर्द में एक चम्मच अदरक के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर पिएं। यह खुराक सिर्फ एक बार की है। दिन में तीन बार लें। दर्द नहीं रहेगा।
Nice post bhai
जवाब देंहटाएं