बीएसएफ में जाने का सपना देख रहे युवक-युवतियों के लिए हेड कॉन्स्टेबल बनने का शानदार मौका आया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1312 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट जो 10वीं-12वीं और आईटीआई कर चुके हैं उनके लिए 20 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। योग्य कैंडिडेट बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
BSF में निकली बंपर 1,000 से ज्यादा भर्ती:10वीं-12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, मिलेगी 46 हजार सैलरी, जानें क्या रहेगा पैटर्न
नई दिल्ली 2 दिन पहले
बीएसएफ में जाने का सपना देख रहे युवक-युवतियों के लिए हेड कॉन्स्टेबल बनने का शानदार मौका आया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1312 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट जो 10वीं-12वीं और आईटीआई कर चुके हैं उनके लिए 20 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। योग्य कैंडिडेट बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
जरूरी योग्यता
* हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर-RO) के लिए 10वीं/12वीं
* हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक-RM) के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई
आयु सीमा
* जनरल कैंडिडेट के लिए 18 से 25 वर्ष
* आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी
बीएसएफ के 1312 पदों पर सिलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट को सातवें वेतनमान 25500-81100 रुपए लेवल-4 के आधार पर सैलरी मिलेगी। इसके तहत इनहैंड सैलरी 45,800 रुपए मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
* लिखित परीक्षा
* फिजिकल टेस्ट
* मेडिकल टेस्ट
* डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
एग्जाम का पैटर्न
* हेड कॉन्स्टेबल (RO) : 100-100 अंकों का व्याख्यात्मक और डिक्टेशन टेस्ट होगा।
* हेड कॉन्स्टेबल (RM) : 200 अंकों का व्याख्यात्मक टेस्ट होगा।
* टेस्ट के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 100 सवाल पूछे जाएंगे।
* प्रत्येक सवाल के 2 अंक होंगे। सवाल का गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे।
* फीजिक्स के 40 सवाल, गणित के 20 सवाल, केमिस्ट्री के 20 सवाल और इंग्लिश व GK के 20 सवाल पूछे जाएंगे।
* GK में करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल और जनरल साइंस से सवाल पूछे जाएंगे।
जानकारों के मुताबिक, फीजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, इतिहास, भूगोल और जनरल साइंस की तैयारी के लिए NCERT की कक्षा-6 से 12 तक की पुस्तकों का अध्ययन फायदेमंद रहता है।
Tags
News 📰