कोई भी काम या बिसनेस या कोई भी कुछ करो जब तक उसमे हारने की या नाकाम होने की
बिल्कुल भी संभावना ना हो तो उस
काम को या उस कार्य को या उस जीत को
हासिल करने का कोई अर्थ नही होता।।।
और न ही कोई खुशी मिलती है,
लेकिन अगर वही कार्य या काम बड़ी मेहनत
और लगन से करते हो और उसमे हारने की संभावना बहुत हो किंतु जब उस काम
में आप सफल होते हो तो उसकी खुशी दुगनी हो जाती है ।।
इसलिए जिन्दगी में कभी भी हार से मत डरना ,
जब भी आप हारते हो तो ये सोचना की मुझे
इससे भी बड़ा कार्य करना है, और इसलिए
में इस काम में माहिर हो रहा हु ।।।।
*****M3****
Right
जवाब देंहटाएं