Knowledge and motivation for life
Manish malviya thought ,Motivation for life,
Knowledge and motivation for life
"अकेले खड़े होने का साहस रखो चाहें पूरी दुनिया आपके विरोध में क्यों न हो"।।।।
"किसी दूसरे का टैंपपास बनने से अच्छा ,
अपने करियर पर ध्यान दो"।।
http://manishmalviyaknowledge.blogspot.com
दुनियां में सबसे ज्यादा सपने तोड़े ही है ,
इस बात ने की लोग क्या कहेंगे।।
Manish Malviya thought
मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्युकी वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।।
मेहनत इतनी खामोशी से करो
की कामयाबी शोर मजा दे।।
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल
हिलने से नहीं घबराता क्युकी पंछी डाली पर
नही अपने पंखों पर भरोसा करता हे।।।
अपनी परेशानियो की वजह दूसरो को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।।
अपना बच्चा रोये तो ,दिल में होता हैं,
और दूसरे का रोए तो सर में।
अपनी बीबी रोए तो सर में दर्द होता हैं,
दूसरे की रोए तो दिल में।।।
(वा क्या जमाना आ गया है)
सोच विचार करने में समय लगाए लेकिन जब काम
का समय आये तो सोचना बंद करे और आगे बढ़।।
Knowledge and motivation for life
आपकी आज गवाई हुई नींद आपके
कल अच्छे से सोने का मौका देगी।।
जीवन में आपसे कौन मिलेगा
ये समय तय करेगा ।
जीवन में आप किससे मिलेंगे ये
आपका दिल तय करेगा ।
पर
जीवन में आप किस किस के दिल में बने रहेंगे
यह आपका व्यवहार तय करेगा ।।
Manish malviya thought
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादे को
उनके मुकदर के पन्ने कभी कोरे नही होते।।
Motivation quotes
Knowledge and motivation for life
ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
इस ब्लाग पर आपको मोटिवेशन थॉट, जिंदगी के लिए नॉलेज ,school motivation , dream motivation
सभी तरह के मोटिवेशन पढ़ने को मिलेंगे जिससे आपकी सोच और आपके जीने का तरीका बदल जाएगा ।।।
Tags
motivation thought
Very nice
जवाब देंहटाएं