सौंदर्य संबंधी समस्याएँ
सौंदर्य संबंधी समस्याएं चहरे के दाग, मुंहासे (पिंपल),बालो का झड़ना(हेयरफॉल),Russian in hair(बालों में रूसी)
गंजापन ( baldness), सफेद बालो को काला करना
चेहरे के दाग-झाई-झुर्रियाँ
(1) चेहरे पर कील मुंहासों या झांइयों के दाग पड़ जाएं तो आलू उबाल कर ठण्डा करके छिलके सहित पीस लें। इसमें ककड़ी का रस मिला कर थोड़ा नींबू निचोड़ लें, सबका लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं। घण्टे भर बाद धो डालें। लगातार कुछ दिन यह प्रयोग करें। दाग मिट जायेंगे और चेहरा खिल उठेगा।
(2) चेहरे की झांइयां ठीक करने के लिए एक चम्मच सिरके में एक अण्डे की सफेदी और एक मसला हुआ पका केला मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। इस गाढ़े पेस्ट को चेहरे पर पन्द्रह मिनिट तक लगाकर रखें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें, सप्ताह में दो बार यह प्रयोग करें।
(3) पके हुए पपीते का एक सख्त सा टुकड़ा काटकर चेहरे पर रगड़ें और दस मिनिट बाद चेहरा धो डालें, कुछ ही दिनों में चेहरा साफ होकर चमक उठेगा। दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि सभी लोप हो जायेंगे।
मुहाँसे
(1) एक कप दूध को खूब देर तक औटाएं, खूब गाढ़ा हो जाए तब एक नीबू निचोड़कर नीचे उतार कर हिलाते हुए ठण्डा होने तक रख दें। रात को समय इसे चेहरे पर लगाकर मसलें, चाहें तो घण्टे भर बाद भी डालें या रान भर लगा रहने दें और सुबह धोएं। इससे मुंहासे ठीक होते हैं और चेहरे की त्वचा उज्जवल और चमकदार होती है।
(2) मसूर की दाल को खूब बारीक पीसकर दूध में फेंट लें और मुंह पर लगा लें। दस मिनट बाद रगड़कर मुंह धो लें। एक सप्ताह तक यह प्रयोग सुबह शाम दोनों वक्त करें।
(3) सन्तरे का छिलका सौ ग्राम की मात्रा में लेकर छाया में सुखाकर पीसें। इसमें सौ ग्राम बाजरे का आटा और बारह ग्राम हल्दी मिलाकर पानी में गूंथकर चेहरे का उबटन करें। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें, कुछ ही दिनों में चेहरा खिल उठेगा।
(4) गाजर का रस, टमाटर का रस, सन्तरे का रस और चुकन्दर का रस लगभग पच्चीस-पच्चीस ग्राम की मात्रा में रोजाना दो महीने पीने से चेहरे की झाई, दाग मुँहासे दूर होकर चेहरा साफ व सुंदर हो जाता है।
(5) नींबू का रस कपड़े में दो बार छाना हुआ, दो तोला अर्क और गुलाब ग्लिसरीन दो तोला, सबको एक शीशी में मिला लें और रात को चेहरे पर मलकर सो जायें। बीस दिन के इस्तेमाल से कील-मुँहासे दूर हो, चेहरा सुंदर व मुलायम होगा।
बालों का झड़ना
(1) सुबह सूखा आँवला थोड़ी मात्रा में पानी में गला दें। रात को सोने से एक घण्टे पूर्व इसे बारीक पीसकर लुगदी बनाकर बालों में अच्छी तरह लेप करे। एक घण्टे बाद ठण्डे या कुनकुने पानी से बालों को धो लें या कपड़े से रगड़ कर साफ कर लें और सुबह स्नान करते समय धो लें।
(2) बालों को धोने के लिए किसी साबुन या शेम्पू का प्रयोग न करके खेत की साफ मिट्टी का प्रयोग करें। इस मिट्टी को किसी डब्बे में भरकर रख लें। स्नान से 15-20 मिनिट पूर्व इसे पानी में गला दें। जब गल जाए तो इसे पानी में मसल कर घोल लें और कपड़े से छानकर इसके पानी से बालों को खूब अच्छी तरह गीले करके मसलें फिर साफ पानी से धो लें। इससे बाल चिकने, मुलायम, साफ और चमकीले रहेंगे।
बालों में रूसी होना
(1) बाल धोने के चार-पांच घण्टे पहले आधा कप नींबू के रस में थोड़ी-सी शक्कर मिलाकर बालों में लगायें इससे रूसी से छुटकारा मिलता है।
(2) आँवले व शिकाकाई से बाल धोने से भी रूसी से छुटकारा पाया जा सकता है।
गंजापन
( 1 ) 2 या 3 लहसुन की कलियां लेकर आँखों में लगाने वाले सुरमे के साथ खरल में घोंट लें। इस पिसी हुई चटनी का गंजे भाग पर लेप करें, अगर जलन महसूस हो तो घी या मक्खन का हल्का लेप पहले करके बाद में उपरोक्त लेप लगाएं। 20 से 30 दिन तक हर रोज यह लेप करें।
(2) रोज दिन में दो तीन बार हरे धनिया के रस की मालिश करने से कुछ ही दिनों में लाभ होगा।
(3) रोजाना नियमित रूप से नीम का तेल सिर पर मलिये। कुछ समय लग सकता है पर नियमित इस्तेमाल से अवश्य लाभ होगा।
सफेद बालों को काला करना
100 ग्राम मेंहदी का चूर्ण, 100 ग्राम आँवले का चूर्ण और 250 ग्राम चाय की पत्ती का पानी लेकर लोहे की कड़ाही में तीन दिन तक रख छोड़ें। तीन दिन बाद इस घोल में आवश्यकतानुसार थोड़ा-सा पानी मिलाकर बालों में लगायें। महीने में दो बार यह प्रयोग करने से बाल पहले भूरे होंगे और बाद में प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे।
Very nice
जवाब देंहटाएं