लहसुन और प्याज की अर्थी लेकर निकले मालवा के किसान

लहसुन और प्याज की अर्थी लेकर निकले मालवा के किसान

लहसुन और प्याज के गिरते दामों से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। युवा किसान संगठन के बैनर तले सैकड़ों 



किसानों ने रविवार को लहसुन प्याज की शव यात्रा निकाली व सरकार को फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने का संदेश दिया। ऐसा न करने की स्थिति में विधानसभा चुनाव 2023 में विपरीत परिणाम के लिए तैयार रहने की बात कही गई। शव यात्रा भोपाल चौराहा से शुरू होकर बस स्टैंड, लाल गेट, उज्जैन चौराहा व नगर निगम के सामने से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच ज्ञापन दिया।

युवा किसान संगठन अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने सरकार को चेताते हुए शवयात्रा के माध्यम से कहा, अगर हमारी फसल लहसुन को 5000 रु. प्रति क्विंटल व प्याज को 2000 रु. प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य से सरकार ने नहीं खरीदा तो पूरे प्रदेश भर में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर राजेश पटेल, देवेंद्र चौधरी, बाबूलाल पटेल, विकास चौधरी, अमजद पटेल, एहसान चाचा, सुरेश धनोरा, जगदीश पटेल, ओम पाटीदार, गगन सिंह, महेंद्र पाटीदार, लालसिंह, अफजल पटेल, लीलाधर गुराड़िया, ललित कुमारीया, कैलाश बिलावली, विकास कनासिया आदि किसान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Welcome to gharelu upchar
Thank you 🙏

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म