| जीवन के बारे में= खुदा का दिया हुआ एक बेहतरीन तोहफा है | ज़िन्दगी में हसीं खुशी ग़म लगा रहता है इसी का नाम ज़िन्दगी है | हमें ज़िन्दगी को अच्छे तरीके से जीना चाहिए | सभी लोगों के साथ प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए क्योंकि ये सभी लोग भी उसी ईश्वर के बनाए हुए हैं जिन्होंने आपको बनाया है ज़िन्दगी को आप जिस नज़र से देखते हैं उसी नज़र से ज़िन्दगी भी आपको देखती हैं | इसलिए जीवन के प्रति हमेशा अपनी सोच सकरात्मक रखें केवल आप एक अच्छे जीवन व्यतीत करोगे | नकरात्मक सोच वाले व्यक्ति को जीवन में सब कुछ नकरात्मक ही नज़र आता है | क्योंकि तुम जैसा सोचते हो वैसा तुम बन जाते हो | जीवन के बारे में कुछ बेहतरीन लोगों के बेहतरीन विचार हैं जिन्हें हम आपके साथ साझा कर रहे हैं | तो चलिए ज्ञान और जीवन में के लिए प्रेरणा जीवन विचार और जीवन की स्थिति को पढ़ना है! जिन्हें पढ़कर हो सकता है आपकी जिंदगी के प्रति नज़रिया बदल जाए! अपने जीवन को हमेशा एक लक्ष्य की ओर लेकर चले इसे बेकार की बातो में बर्बाद न करें जीवन अनमोल है यह दुबारा आपको नहीं मिलेगा | ज़िन्दगी में हमेशा अच्छे काम करें अच्छी बातें करें जिससे आपकी ज़िंदगी खुशहाल गुज़रे और आप ज़िंदगी में एक सफल इंसान बने!
.१ मुझे लगता है कि ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय था
देखो! समय क्या पता बदल गया था समय ज़िन्दगी बदल जाएगा !! ”
2. "अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता
हैं !!"
3. "जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं !!"
4. "अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा
आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई
ज़रूरत नहीं !!"
5. "ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!"
6. "ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना
चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!"
7. "अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद
करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!"
8. "अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!"
9. "हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं।
Kowledgeledge motivation for life
10 "कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है !!"
11. "ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
12. "तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!
13. "ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार
को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!"
14. "ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!
15. "ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!"
16. "अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!"
17. "हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद
आती हैं !
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!"
18. "इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार
निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने
के लिए !!"
19. "नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!"
20. "तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक !
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ
करते हैं !!"
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना
बेहतर है !!"
22. "ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं !
मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें
नहीं करते !!"
23. "ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये
भी है !
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते !!"
24. "बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना !
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!"
25. "जो दिल में शिकवा और ज़बान पर शिकायत
कर रखते हैं !
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं !!"
26. "लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है !
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है
सबकुछ भुला देने की !!"
27. "अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई
आपकी बुराई करें !
तो लोग उस पर विश्वास न करें !!"
28. "ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है !
वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती
है !!"
29. "यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे !!"
30. "बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!"
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती
है !!"
32. "ज़िन्दगी लम्बी होने की बजाय !
महान होनी ज़रूरी है !!"
33. "ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है !
ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे, पहले से उतनी बेहतर
होती जाएगी !!"
34. "इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते
हैं !
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी
निकल जाती !!"
35. "जब तक जीना तब तक सीखना !
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!"
36. "हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है !
पर महसूस बहुत कम करते हैं !!"
37. "अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!"
38. "सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है !
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन
का !!"
39. "ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती
है !
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
इम्तिहान लेकर सबक़ देती है !!"
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!"
41. "ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो !
अगर जीना हो तो आगे देखो !!"
42. "ज़िन्दगी तुझसे एक सबक़ सीखा है मैंने !
वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी
से न करो !!"
43. "जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी
को रहने दो !!"
44. "मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस मरते हुए भी
गाता है !
ये ज़िन्दगी को फलसफा है दुःख वाली रात नींद
नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!"
45. "अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत
होती है !
और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता
है !!"
46. "ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो
यारों !
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !!"
47. "ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी
बात पर नाराज़ मत होना !
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी
अपने जीने का अंदाज़ मत खोना !!"