आज हम इस पोस्ट पर जानेंगे घरेलू उपाय मुँह, होंठ एवं दाँतों के रोगों को घर पर ही कैसे ठीक करे तो आइए जानते ही कोन कोन से रोगों को हम घर पर ही ठीक कर सकते है
Knowledge and motivation ब्लॉग पर आपको नॉलेज मोटिवेशन (प्रेरणा) हेल्थ टिप्स से रीलेटेट सब कुछ मिलेगा । तो आइए जानते हैं घरेलु उपाय -
मुँह, होंठ एवं दाँतों के रोग
1. मुंह के छाले कैसे ठीक करे ?
2. मसूड़ों में खून आना कैसे ठीक करे?
3. दांतो का हिलना ।
4. दांत का दुखना ।
5. पायरिया ।
6. मुंह की दुर्गन्ध कैसे दूर करे?
7. मुंह का बिगड़ा स्वाद ?
8. होठों का फटना ?
तो आइए इन सभी रोगों के घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से जानते है ।
मुँह के छाले
(1) मुंह के छाले होने पर मुलेठी चूसें छाले ठीक हो जाएँगे।
(2) कत्थे के साथ अमरुद की पत्तियाँ चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
(3) जबान पर छाले पड़ने पर एक केला गाय के दूध के साथ कुछ दिन सेवन करें छालों में आराम मिलेगा।
मसूढ़ों से खून आना
नमक, हल्दी और फिटकरी बराबर मात्रा में लें, खूब पीसकर चूर्ण करें फिर इस चूर्ण से मंजन करें। बर्फ, बहुत गर्म और शीतल पेय से बचें, गाजर, सेंब, आंवला, शलजम जैसी चीजों का सेवन करें।
दाँतों का हिलना
तिल के तेल में काला नमक पीसकर मलने से दाँतों का हिलना बंद हो जाता है
दाँत का दुखना
(1) दाँत में दर्द होने पर जरा सा कपूर दर्द करने वाले दाँत या दाढ़ के नीचे रखकर दबा लें। दाढ़ में सुराख हो तो उसमें भर दें। दर्द बंद हो जाएगा।
(2) दाँत में दर्द होने पर कच्चे पपीते का दूध, जरा-सी हींग और कपूर मिलाकर रुई के फाहे में रखकर दुखते दाँत-दाढ़ के नीचे रखकर दबा लें।
(3) नीम की ताजी नरम पत्तियों का रस मिलाकर जिस तरफ दाढ़ दर्द कर रही हो, उसी तरफ के कान में दो बूंद टपका दें। फौरन आराम होगा।
पायरिया
(1) आम की गुठली की गिरी के महीन चूर्ण का मंजन करने से पायरिया ठीक हो जाता है।
(2) पत्तियों सहित नीम की टहनी को छाया में सुखाकर जला लें और पीसें। इसमें कुछ लौंग, पिपरमेंट और नमक मिलाएं। सुबह-शाम इससे दांत मांजने से पायरिया ठीक हो जाता है।
मुँह की दुर्गन्ध
(1) भोजन के पश्चात् दोनों समय आधा चम्मच सौंफ चबाने से दुर्गन्ध कुछ ही दिनों में जाती रहती है और पाचन क्रिया भी ठीक हो जाती है।
(2) तुलसी के चार पत्ते नित्य प्रातः खाकर ऊपर से पानी पीने से भी मुँह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है।
(3) एक लौंग मुँह में रखकर (भोजनोपरांत) चूसने से मुँह से दुर्गन्ध आनी बंद हो जाती है।
(4) जीरे को भूनकर खाने से भी मुँह की दुर्गन्ध समाप्त हो जाती है।
(5) हरा धनिया खाने से मुँह में सुगंध रहती है। भोजन के पश्चात् थोड़ा-सा हरा धनिया अवश्य चबाना चाहिए।
मुँह का बिगड़ा स्वाद
(1) एक कागजी नींबू को काटकर, उसके आधे टुकड़े में दो चुटकी काला नमक और थोड़ी-सी पिसी काली मिर्च का चूर्ण बुरकें और उसे आग पर थोड़ा गरम कर लें, तत्पश्चात इसको चूसने से मुँह की कड़वाहट दूर होकर, मुँह का बिगड़ा स्वाद ठीक हो जाता है। इससे बदहजमी और अफारा की शिकायत भी दूर हो जाती है, जिस कारण मुँह का स्वाद बिगड़ता है।
(2) यदि मुँह से दुर्गन्ध आती हो या मुँह में कसैलापन व्याप्त हो, तो चार ग्राम अनार के छिलकों को पानी में उबालकर, उसमें थोड़ी-सी सौंफ डालकर कुल्ले करने से यह शिकायत दूर हो जाती है।
होंठों का फटना
(1) सर्दियों में होंठों के फटने की शिकायत एक आम बात है। यदि आधा चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी का बारीक चूर्ण मिलाकर होंठों पर मला जाए तो यह शिकायत दूर हो जाती है।
(2) प्रातः स्नान से पूर्व हथेली पर थोड़ा-सा मूंगफली का तेल लेकर ऊँगली से हथेली में रगड़ें। फिर होंठों पर इस तेल की मालिश करें। न होंठ फटेंगे और न ही उन पर पपड़ी जमेगी।
(3) देशी घी में नाममात्र का नमक मिलाकर होंठों और नाभि पर लगाने से होंठों का फटना बंद हो जाएगा।
(4) ग्लिसरीन लगाने से भी होंठों का फटना बंद हो जाता है।
Gjb
जवाब देंहटाएं